दद्दू का दरबार : स्लेजिंग के बाउंसर
प्रश्न : दद्दू, आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान यह बात तय है कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी अपनी आदतानुसार भारतीय खिलाड़ियों को हतोत्साहित करने के लिए स्लेजिंग का प्रयोग करेंगे। क्या इस स्लेजिंग का असर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ेगा?
उत्तर : देखिए स्लेजिंग किसी भी भारतीय के लिए कोई नई या अनोखी बात नहीं है। अपने देश में जब भी कोई मंगल कार्य होता है, तब मंगल गीतों की आड़ लेकर मेजबान पक्ष की महिलाओं द्वारा स्लेजिंग के माध्यम से जंवाइयों और ब्याइयों की जमकर खबर ली जाती है और सभी इस स्लेजिंग (गालियों) का मजा लेते हैं। अब विश्व कप की दुल्हन को लेने अपने देश के खिलाड़ी बारात लेकर ऑस्ट्रेलिया गए हैं तो वे उन घरातियों की स्लेजिंग का मजा भी लेंगे और स्वयंवर जीतकर विश्व कप को साथ लेकर ही लौटेंगे। इस विश्व कप में पिटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को चाहिए कि वह किसी भारतीय महिला को स्लेजिंग कोच के रूप में अनुबंधित करे।