रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 09
  4. »
  5. फ्रेंडशिप डे
  6. दोस्ती प्यार का मीठा दरिया है
Written By WD

दोस्ती प्यार का मीठा दरिया है

Friendship Day Poems | दोस्ती प्यार का मीठा दरिया है
WD
WD
दोस्ती
प्यार का मीठा दरिया है
पुकारता है हमें

आओ, मुझमें नहाओ,
डूबकी लगाओ
प्यार का सौंधा पानी
हाथों में भर कर ले जाओ।

आओ,
जी भर कर गोता लगाओ,
मौज-मस्ती की शंख-सीपियाँ
जेबों में भर कर ले जाओ।

दोस्ती का दरिया
गहरा है, फैला है
इसमें नहीं तैरती
धोखे की छोटी नौका
कोशिश की तो
बचने का नहीं मिलेगा मौका।