• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:55 IST)

ट्रेडिग करने के लिए ये रहे 9 शेयर

ट्रेडिग करने के लिए ये रहे 9 शेयर -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 12 सितंबर 2014 को आरईसी, मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, टाटा ग्‍लोबल ब्रेवरीजिज, गुजरात स्‍टेट फर्टिलाइर्ज्‍स एंड कैमिकल्‍स, पेंटालूंस, टाटा कम्‍युनिकेशन, हिंदुस्‍तान ऑयल एक्‍सप्‍लोरेशन कंपनी, नालवा संस और एस्‍कॉर्टस पर दांव लगा सकते हैं।
 
आरईसी को 285 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 289 रुपए एवं 293 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 274 रुपए एवं 264 रुपए आ सकता है।
 
मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स को 443 रुपए के ऊपर खरीदें और 425 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 456 रुपए एवं 475 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 410 और 380 रुपए आ सकता है।
 
टाटा ग्‍लोबल ब्रेवरीजिज को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 171 एवं 175 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 162 और 158 रुपए आ सकता है।
 
एस्‍कॉर्टस को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 142 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 149 एवं 153 रुपए है। यदि यह 142 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 139 रुपए और 133 रुपए आ सकता है।
 
गुजरात स्‍टेट फर्टिलाइर्ज्‍स एंड कैमिकल्‍स को 90 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 93 एवं 97 रुपए है। यदि यह 84 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 80 और 75 रुपए आ सकता है।
 
पेंटालूंस को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 121 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 131 रुपए एवं 137 रुपए है। यदि यह 121 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 117 और 110 रुपए आ सकता है।
 
हैरिटेज फूडस को 365 रुपए के ऊपर खरीदें और 361 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 376 रुपए एवं 387 रुपए है। यदि यह 361 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 355 रुपए एवं 341 रुपए आ सकता है।
 
हिंदुस्‍तान ऑयल एक्‍सप्‍लोरेशन कंपनी को 72 रुपए के ऊपर खरीदें और 69 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 76 रुपए एवं 81 रुपए है। यदि यह 69 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 रुपए एवं 58 रुपए आ सकता है।
 
नालवा संस को 899 रुपए के ऊपर खरीदें और 849 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 941 रुपए एवं 987 रुपए है। यदि यह 849 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 807 रुपए एवं 715 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य : मोलतोल.इन