आठ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 2 जनवरी 2015 को जेट एयरवेज, जुबिलेंट लाइफ साइंसेस, रेपको होम, महिंद्रा सीआईई, पीआई इंडस्ट्रीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अबान ऑफशोर और जिंदल स्टील पर दांव लगा सकते हैं।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेस को 144 रुपए के ऊपर खरीदें और 135 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 150 रुपए एवं 159 रुपए है। यदि यह 135 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 128 रुपए एवं 114 रुपए आ सकता है।
रेपको होम को 690 रुपए के ऊपर खरीदें और 684 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 710 रुपए एवं 727 रुपए है। यदि यह 684 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 674 रुपए एवं 650 रुपए आ सकता है।
महिंद्रा सीआईई को 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 220 रुपए एवं 224 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 211 रुपए एवं 207 रुपए आ सकता है।
पीआई इंडस्ट्रीज को 533 रुपए के ऊपर खरीदें और 530 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 544 रुपए एवं 553 रुपए है। यदि यह 530 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 524 और 510 रुपए आ सकता है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 184 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 193 एवं 197 रुपए है। यदि यह 184 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 180 और 173 रुपए आ सकता है।
जिंदल स्टील को 157 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 160 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 रुपए एवं 148 रुपए आ सकता है।
अबान ऑफशोर को 516 रुपए के ऊपर खरीदें और 508 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 531 रुपए एवं 548 रुपए है। यदि यह 508 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 496 रुपए एवं 476 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 421 रुपए के ऊपर खरीदें और 407 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 433 रुपए एवं 448 रुपए है। यदि यह 407 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 394 रुपए एवं 368 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन