• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

इन 9 शेयरों पर आज लगाएं दांव

इन 9 शेयरों पर आज लगाएं दांव -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 1 अक्‍टूबर 2014 को जी एंटरटेनमेंट, एलआईसी हाउसिंग, अपोलो टायर्स, ग्रीव्‍ज कॉटन, केपीआर मिल, केआरआई इंफ्रा, भारतीय इंटरनेशनल, जीएसएफसी और क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज पर दांव लगा सकते हैं।
 
जी एंटरटेनमेंट को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 320 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 310 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 रुपए एवं 298 रुपए आ सकता है।
 
एलआईसी हाउसिंग को 326 रुपए के ऊपर खरीदें और 322 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 330 रुपए एवं 326 रुपए है। यदि यह 322 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 318 और 312 रुपए आ सकता है।
 
ग्रीव्‍ज कॉटन को 134 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 137 एवं 141 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 127 और 122 रुपए आ सकता है।
 
केपीआर मिल को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 308 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 319 रुपए एवं 327 रुपए है। यदि यह 308 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 303 रुपए एवं 292 रुपए आ सकता है।
 
केआरआई इंफ्रा को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 346 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 360 रुपए एवं 370 रुपए है। यदि यह 346 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 रुपए एवं 330 रुपए आ सकता है।
 
भारतीय इंटरनेशनल को 376 रुपए के ऊपर खरीदें और 373 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 381 रुपए एवं 387 रुपए है। यदि यह 373 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 368 रुपए एवं 362 रुपए आ सकता है।
 
अपोलो टायर्स को 204 रुपए के ऊपर खरीदें और 199 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 209 रुपए एवं 215 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 194 रुपए एवं 185 रुपए आ सकता है।
 
जीएसएफसी को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 112 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 118 रुपए एवं 121 रुपए है। यदि यह 112 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 110 रुपए एवं 106 रुपए आ सकता है।
 
क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 202 रुपए के ऊपर खरीदें और 199 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 206 रुपए एवं 212 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 189 रुपए आ सकता है।
सौजन्य : मोलतोल.इन