• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

आज कारोबार करें इन 10 शेयरों में

आज कारोबार करें इन 10 शेयरों में -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 19 सितंबर 2014 को टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, एचडीआईएल, इंडियन होटल्‍स, एक्सिस बैंक, धन एग्री, हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, पोलारिज फाइनें‍शियल टेक्‍नालॉजी, आरएस सॉफटवेयर और जेके टायर पर दांव लगा सकते हैं।
 
टाटा मोटर्स को 528 रुपए के ऊपर खरीदें और 516 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 533 रुपए एवं 542 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 510 रुपए एवं 495 रुपए आ सकता है।
 
जी एंटरटेनमेंट को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 301 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 314 रुपए एवं 323 रुपए है। यदि यह 301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 294 और 282 रुपए आ सकता है।
 
एचडीआईएल को 94 रुपए के ऊपर खरीदें और 90 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 97 एवं 100 रुपए है। यदि यह 90 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 88 और 83 रुपए आ सकता है।
 
इंडियन होटल्‍स को 99 रुपए के ऊपर खरीदें और 97 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 103 एवं 108 रुपए है। यदि यह 97 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 94 और 89 रुपए आ सकता है।
 
एक्सिस बैंक को 405 रुपए के ऊपर खरीदें और 402 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 410 रुपए एवं 416 रुपए है। यदि यह 402 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 399 रुपए एवं 392 रुपए आ सकता है।
 
धन एग्री को 479 रुपए के ऊपर खरीदें और 475 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 485 रुपए एवं 491 रुपए है। यदि यह 475 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 रुपए एवं 465 रुपए आ सकता है।
 
हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 188 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 203 रुपए एवं 213 रुपए है। यदि यह 188 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है।
 
पोलारिज फाइनें‍शियल टेक्‍नालॉजी को 265 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 279 रुपए एवं 294 रुपए है। यदि यह 254 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 240 रुपए एवं 215 रुपए आ सकता है।
 
आरएस सॉफटवेयर को 767 रुपए के ऊपर खरीदें और 723 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 807 रुपए एवं 850 रुपए है। यदि यह 723 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 688 रुपए एवं 600 रुपए आ सकता है।
 
जेके टायर को 458 रुपए के ऊपर खरीदें और 444 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 474 रुपए एवं 493 रुपए है। यदि यह 444 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 428 रुपए एवं 398 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य : मोलतोल.इन