• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
Written By मोलतोल डॉट इन

9 शेयर आज दांव लगाने के लिए

9 शेयर आज दांव लगाने के लिए -
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 18 सितंबर 2014 को यस बैंक, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज, अरविंद, एनसीसी, मान इंडस्‍ट्रीज, 8के माइल्‍स सॉफ्टवेयर सर्विसेज, प्रेस्‍टीज इस्‍टेट अपोलो टायर्स और एनबीसीसी पर दांव लगा सकते हैं।
 
यस बैंक को 590 रुपए के ऊपर खरीदें और 582 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 595 रुपए एवं 604 रुपए है। यदि यह 582 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 576 रुपए एवं 565 रुपए आ सकता है।
 
क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 216 रुपए के ऊपर खरीदें और 211 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 219 रुपए एवं 224 रुपए है। यदि यह 211 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 208 और 202 रुपए आ सकता है।
 
अरविंद को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 312 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 328 एवं 337 रुपए है। यदि यह 312 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 305 और 290 रुपए आ सकता है।
 
एनसीसी को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 76 एवं 80 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 67 और 62 रुपए आ सकता है।
 
मान इंडस्‍ट्रीज को 61 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 64 रुपए एवं 66 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 58 रुपए एवं 55 रुपए आ सकता है।
 
8के माइल्‍स सॉफ्टवेयर सर्विसेज को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 345 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 366 रुपए एवं 380 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 333 रुपए एवं 315 रुपए आ सकता है।
 
प्रेस्‍टीज इस्‍टेट को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 237 रुपए एवं 241 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 229 रुपए एवं 224 रुपए आ सकता है।
 
अपोलो टायर्स को 202 रुपए के ऊपर खरीदें और 198 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 206 रुपए एवं 210 रुपए है। यदि यह 198 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 190 रुपए आ सकता है।
 
एनबीसीसी को 608 रुपए के ऊपर खरीदें और 579 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 642 रुपए एवं 679 रुपए है। यदि यह 579 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 रुपए एवं 482 रुपए आ सकता है।
 
सौजन्य : मोलतोल.इन