आज दांव लगाने के लिए सात शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 17 सितंबर 2014 को कोलगेट पॉमोलिव, डॉ. रेड्डी, इंट्रासॉफ्ट टेक्नालॉजिज, मास्टेक, खेतान इलेक्ट्रिकल्स, मात्रा कौशल एंटरप्राइजेज और भूषण स्टील पर दांव लगा सकते हैं।
कोलगेट पॉमोलिव को 1655 रुपए के ऊपर खरीदें और 1642 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1677 रुपए एवं 1710 रुपए है। यदि यह 1642 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1620 रुपए एवं 1585 रुपए आ सकता है।
डॉ. रेड्डी को 3018 रुपए के ऊपर खरीदें और 3001 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 3027 रुपए एवं 3051 रुपए है। यदि यह 2995 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2970 और 2955 रुपए आ सकता है।
मास्टेक को 310 रुपए के ऊपर खरीदें और 300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 325 एवं 345 रुपए है। यदि यह 300 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 280 और 255 रुपए आ सकता है।
इंट्रासॉफ्ट टेक्नालॉजिज को 54 रुपए के ऊपर खरीदें और 52 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 57 एवं 62 रुपए है। यदि यह 52 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 48 और 44 रुपए आ सकता है।
खेतान इलेक्ट्रिकल्स को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 70 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 76 रुपए एवं 79 रुपए है। यदि यह 70 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 रुपए एवं 63 रुपए आ सकता है।
मात्रा कौशल एंटरप्राइजेज को 48 रुपए के ऊपर खरीदें और 46 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 53 रुपए एवं 58 रुपए है। यदि यह 46 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 42 रुपए एवं 36 रुपए आ सकता है।
भूषण स्टील को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 134 रुपए एवं 140 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 रुपए एवं 117 रुपए आ सकता है।
सौजन्य: मोलतोल.इन