मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार को 16 सितंबर 2014 को मुथूट कैपिटल, भारती इंफ्राटेल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एस्कार्टस, एबीजी शीपयार्ड, लुपिन, मास्टेक खेतान इलेक्ट्रिकल्स, अपोलो टायर्स और एनडीटीवी पर दांव लगा सकते हैं।
मुथूट कैपिटल को 175 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 180 रुपए एवं 184 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 299 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 305 रुपए एवं 313 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 और 270 रुपए आ सकता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 222 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 एवं 230 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 213 और 208 रुपए आ सकता है।
एस्कार्टस को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 160 एवं 167 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 145 और 135 रुपए आ सकता है।
एबीजी शीपयार्ड को 259 रुपए के ऊपर खरीदें और 255 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 272 रुपए एवं 287 रुपए है। यदि यह 255 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 243 और 228 रुपए आ सकता है।
लुपिन को 1419 रुपए के ऊपर खरीदें और 1393 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1439 रुपए एवं 1465 रुपए है। यदि यह 1393 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1374 रुपए एवं 1328 रुपए आ सकता है।
मास्टेक को 271 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 285 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 262 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 रुपए एवं 225 रुपए आ सकता है।
खेतान इलेक्ट्रिकल्स को 62 रुपए के ऊपर खरीदें और 58 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 65 रुपए एवं 68 रुपए है। यदि यह 58 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 55 रुपए एवं 48 रुपए आ सकता है।
अपोलो टायर्स को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 207 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 214 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 207 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 203 रुपए एवं 197 रुपए आ सकता है।
एनडीटीवी को 110 रुपए के ऊपर खरीदें और 103 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 116 रुपए एवं 122 रुपए है। यदि यह 103 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 97 रुपए एवं 85 रुपए आ सकता है।
सौजन्य: मोलतोल.इन