7 शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 4 सितंबर 2014 को भारती एयरटेल, यस बैंक, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, जेएसडब्लू एनर्जी, यूपीएल, ओरिएंटल बैंक और मोनसैंटो पर दांव लगा सकते हैं।
भारती एयरटेल को 407 रुपए के ऊपर खरीदें और 400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 411 रुपए एवं 419 रुपए है। यदि यह 400 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 395 रुपए एवं 385 रुपए आ सकता है।
यस बैंक को 626 रुपए के ऊपर खरीदें और 619 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 631 रुपए एवं 638 रुपए है। यदि यह 619 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 615 और 605 रुपए आ सकता है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्ज को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 208 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 215 एवं 217 रुपए है। यदि यह 208 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 203 और 200 रुपए आ सकता है।
जेएसडब्लू एनर्जी को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 86 एवं 88 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 रुपए और 74 रुपए आ सकता है।
यूपीएल को 343 रुपए के ऊपर खरीदें और 338 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 349 एवं 356 रुपए है। यदि यह 338 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 332 और 325 रुपए आ सकता है।
ओरिएंटल बैंक को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 281 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 289 एवं 294 रुपए है। यदि यह 281 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 278 और 272 रुपए आ सकता है।
मोनसैंटो को 2800 रुपए के ऊपर खरीदें और 2635 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2946 रुपए एवं 3100 रुपए है। यदि यह 2635 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2494 रुपए एवं 2183 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन