मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup Football 2018 Russia World Cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 जून 2018 (23:20 IST)

FIFA WC 2018 : फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की इनामी राशि

FIFA WC 2018 : फीफा विश्व चैंपियन को मिलेगी 254.6 करोड़ रुपए की इनामी राशि - World Cup Football 2018 Russia World Cup
नई दिल्ली। रूस में गुरुवार से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप-2018 के लिए मंच तैयार हो चुका है और दुनिया की दिग्गज टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर इस ब्रम्हांड के सबसे चर्चित खेल में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं जहां चैंपियन बनने वाली टीम स्वर्णिम ट्रॉफी के साथ 254.6 करोड़ रुपए की भारी भरकम ईनामी राशि भी घर ले जाएगी।

फीफा विश्वकप 2018 की विजेता टीम को करीब 254.6 करोड़ रुपए (3.8 करोड़ डॉलर) की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा जो वर्ष 2014 में ब्राजील की मेजबानी में हुए इसके पिछले संस्करण से 20 फीसदी अधिक है। ब्राजील में चैंपियन बनी जर्मनी की टीम को 3.5 करोड़ डॉलर की इनामी राशि दी गई थी।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ की ओर से इस वर्ष उपविजेता टीम को 187.6 करोड़ रुपए (2.8 करोड़ डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा बाकी स्थानों की टीमों को भी अच्छी खासी इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसमें तीसरे स्थान की टीम को करीब 160.8 करोड़ रुपए (2.4 करोड़ डॉलर) और चौथे नंबर की टीम को 147.4 करोड़ रुपए (2.4 करोड़ डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम को 107.2 करोड़ रुपए (1.6 करोड़ डॉलर), अंतिम-16 राउंड की टीम को 80.4 करोड़ रुपए (1.2 करोड़ डॉलर) मिलेंगे। वहीं ग्रुप चरण में पहुंचने वाली टीमें भी खाली नहीं जाएंगी और उन्हें 53 करोड़ 60 लाख रुपए (80 लाख डॉलर) की राशि दी जाएगी।

इसके अलावा फीफा की तरफ से हिस्सा लेने वाली सभी 32 टीमों को भी वैश्विक संस्था की तरफ से 15-15 लाख डॉलर यानी करीब 10 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। फीफा विश्वकप इस वर्ष 14 जून से 15 जुलाई तक रूस की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : डिएगो मेराडोना का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं मेस्सी