गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. England and Argentina can be in Fifa world cup final
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जून 2018 (14:06 IST)

FIFA WC 2018 : बेकहम को इंग्लैंड और अर्जेंटीना के बीच फाइनल की उम्मीद

Fifa world cup
बीजिंग। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने उम्मीद जताई है कि रूस में खेले जा रहे फुटबॉल  विश्व कप का खिताबी मुकाबला अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच हो सकता है। विश्व कप के  शुरुआती मैच में इंग्लैड के प्रदर्शन ने बेकहम को प्रभावित किया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में  ट्यूनीशिया को 2-1 हराया था।
 
बेकहम ने चीन में फुटबॉल लीग के प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा कि मुझे लगता है कि अर्जेंटीना  विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर यह होता है तो स्पष्ट रूप से मैं  चाहूंगा कि इंग्लैंड इस खिताब को जीते, ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने देश के लिए थोड़ा  पक्षपाती और भावुक हूं।
 
इंग्लैंड ने सिर्फ 1 बार 1966 में जर्मनी को हराकर विश्व कप का खिताब जीता है। उनका पिछला  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना था, जब बेकहम टीम के कप्तान थे।  मैचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड के इस पूर्व मिडफील्डर ने हालांकि गेरेथ साउथगेट की टीम  को आगाह किया कि उनके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल है।
 
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि हमने ग्रुप चरण के पहले मैच में जीत दर्ज की। इंग्लैंड की युवा  टीम है, उनके पास अनुभव की कमी है और विश्व कप का सफर हर मैच के बाद कठिन होता  जाएगा, क्योंकि टूर्नामेंट में कई अच्छी टीमें खेल रही हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व रूसी कोच को कमेंट्री में पुतिन के विरोधी का नाम लेना पड़ा भारी, छोड़ा देश