सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Craig Overton Eoin Morgan England
Written By
Last Modified: नाटिंघम (ब्रिटेन) , बुधवार, 20 जून 2018 (22:33 IST)

क्रेग ओवरटन और इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम में

क्रेग ओवरटन और इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम में - Craig Overton Eoin Morgan England
नाटिंघम (ब्रिटेन)। इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज सैम कुर्रेन और क्रेग ओवरटन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।

इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने कल यहां छ: विकेट पर 481 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था।

इसके बाद स्पिनर आदिल राशिद और मोईन अली ने मिलकर सात विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराया। यह इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है जबकि ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार। बेट स्टोक्स और क्रिस वोक्स के चोटिल होने के कारण बाहर होने से इंग्लैंड ने अपना गेंदबाजी आक्रमण मजबूत करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
उरुग्वे ने 64 साल बाद विश्व कप में दोनों शुरुआती मैच जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश किया