सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Cristiano Ronaldo Lionel Messi Argentina World Cup Trophy
Written By
Last Updated :वोल्गोग्राद (रूस) , गुरुवार, 21 जून 2018 (22:47 IST)

FIFA WC 2018 : रोनाल्डो और मैसी में गोलों का मुकाबला, दबाव मैसी पर

Cristiano Ronaldo
वोल्गोग्राद (रूस)। लियोनल मैसी पर उम्मीदों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यहां चल रहे विश्व कप में अभी तक चौथा गोल दागकर शीर्ष पर चल रहे हैं। अर्जेंटीना को अब क्रोएशिया से भिड़ना है, जिसने शनिवार को आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।


मैसी पर अपेक्षाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि अर्जेंटीना की टीम 1986 के बाद से विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है और यह खिलाड़ी भी अपने चमचमाते करियर में इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल करना चाहते हैं।


हालांकि अभी तक रूस में मैसी पर रोनाल्डो की छाया बनी हुई है जिन्होंने अभी तक 4 गोल दाग दिए हैं। रोनाल्डो ने पुर्तगाल की मोरक्को पर मिली 1-0 की जीत में अपना चौथा गोल किया। अर्जेंटीनी स्ट्राइकर पॉल पोग्बा ने मैसी के बारे में कहा कि हम सभी उसके साथ हैं। उसे हम सभी का समर्थन प्राप्त है। वहीं डाईबाला ने कहा कि हम उसे हर क्षण मदद के लिए तैयार हैं और निश्चित रूप से हम उसके साथ हैं। (भाषा)