• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. उपवास के पकवान
  6. लाजवाब ड्रायफ्रूट लस्सी
Written By ND

लाजवाब ड्रायफ्रूट लस्सी

लाजवाब ड्रायफ्रूट लस्सी
ND

सामग्री :
1/2 किलो दही, 50 ग्राम मिले-जुले मेवे (काजू, बादाम, चारोली, किशमिश) थोड़ी-सी केसर, 1 टेबल स्पून गर्म दूध, 200 ग्राम शक्कर।

विधि :
सबसे पहले मेवों को 2-3 घंटे पानी में भिगोकर रख दें। केसर को गर्म दूध में घोंटकर रखें। भीगे मेवों का पानी निथारें। बादाम छीलकर सभी मेवे पीस लें। इसमें दही, शक्कर, इलायची एसेंस एवं केसर मिलाकर अच्छी तरह फेटें।

तैयार लस्सी में आवश्यकतानुसार कुटी बर्फ मिलाकर पुनः फेटें। इसे गिलासों में भरें। कतरे मेवों से सजाकर सर्व करें।