गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By ND

मोस्‍ट ट्रेडि‍शनल एंड ट्रेंडी

वामा
ND
ND
शादि‍यों का सीजन फि‍र से आना वाला है। हर बार की तरह यंग गर्ल्‍स में इस बात का क्रेज होगा कि‍ इस बार क्‍या पहना जाए। जो मौके के मुताबि‍क हो और ड्रेस का अंदाज-ए-बयाँ भी खास हो। इस बार एक ऐसी पार्टी वि‍यर ड्रेस के बारे में बता रहे हैं जो शादी से जुड़े हर आयोजन के लि‍ए परफेक्‍ट है। पैटर्न हो या डि‍जाइन, वर्क हो या कलर कॉम्‍बि‍नेशन, यह ड्रेस है मोस्‍ट ट्रेडि‍शनल एंड ट्रेंडी।

यह ड्रेस शादी से जुड़े अन्य फंक्शंस जैसे सगाई, संगीत, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए परफेक्ट है।

इस ड्रेस में दी गई जैकेट बेहद रिच लुक दे रही है। इसे बुलेरो जैकेट कहा जाता है। टॉप को वेलवेट व नेट के कॉम्बिनेशन में बनाया गया है।

स्कर्ट फिश कट पैटर्न में दी गई है। इसमें उपयोग किया गया फेब्रिक ब्रोकेट है।

स्वील्स, जैकेट व वेस्ट पर किए वर्क को सवरोस्की, क्रिस्टल व एंटीक वर्क से सजाया गया है।

खास बात है कि इस ड्रेस में वर्क व डिजाइन का जो प्लेसमेंट फ्रंट में किया गया है, वैसा ही बैक में भी किया गया है। इससे ड्रेस की खूबसूरती अधिक निखर कर आ रही है।