• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. how to take care of footwear in monsoon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (12:54 IST)

मानसून में कैसे करें फुटवेयर्स की देखभाल

मानसून में कैसे करें फुटवेयर्स की देखभाल - how to take care of footwear in monsoon
इन दिनों पूरे भारत में मानसून का सीजन आ चुका है। बारिश के मौसम ने आते ही सारा समां रंगीन बना दिया है। देखा जाए तो मौसम के बदलते ही बहुत कुछ बदल जाता है। खाने पीने, कपड़ों के साथ साथ हमारे फुटवेयर तक बदल जाते हैं। बारिश के दिनों में जितना ध्यान हम अपने कपड़ों पर देते हैं, उतना ही ध्यान हमें अपने फुटवेयर्स पर भी देना चाहिए। इसलिए जो भी फुटवियर पहनें, इस बात का ख्याल रखें कि मानसून में इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं कि बारिश में अपने फुटवेयर्स की सुरक्षा कैसे की जाए :
 
1. मानसून के समय लेदर के जूते और चप्‍पल ना पहनें। अगर लेदर के जूतों को पहनना बहुत जरुरी है तो उस पर वैक्‍स पॉलिश लगाएं।
 
2. इस मूसलाधार बारिश में अच्‍छा रहेगा कि आप प्‍लास्‍टिक के जूते और सैंडल्‍स पहनें।
 
3. अगर आप बारिश में रबड़ की फुटवियर पहन रहे हैं, तो उसे तुरंत ही पंखे के नीचे और कड़क धूप में सूखने के लिए रख दें।
 
4. अगर आप स्‍पोर्ट शू पहनें, तो गीले होने पर उसकी लेस खोलें, जूते को पलट दें और उसे पूरी तरह से सूखने के लिए रखें। अगर आप इसे तुरंत सूखने के लिए रख देंगे तो वह खराब होने से बच जाएगा। 
 
5. जब तक आपके जूते पूरी तरह से सूख ना जाए तब तक उन्‍हें बंद अलमारी में ना रखें।
 
6. जूते और सैंडिल में किसी एक को चुनें। हालाकिं सैंडिल खराब होने का डर नहीं है और मेंटेंन करने में भी कोई खास झंझट नहीं है।
 
7. मानसून में फ्लिप फ्लॉप्स का भी काफी ट्रेंड हैं। इससे पैरों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती। 
 
8. बारिश में बैलरीना फुटवेयर्स भी एक बेहतर विकल्प हैं। इसे पहनने से आपके पैरों में मिट्टी बिलकुल नहीं लगेगी। फैशन और ट्रेंड के साथ-साथ आपके पैर सुरक्षित भी रहेंगे।
 
9. बारिश में ऐसे जूतों का चयन करें, जिससे बदबू न आए।
 
10. बरसात में बेहतर विकल्प होगा कि आप वाटर प्रूफ और ट्रैवेल फ्रेंडली फुटवियर का चुनाव करें।
 
11. हल्के मटेरियल की फुटवियर की बात करें तो क्रॉक्स का चलन आजकल काफी बढ़ गया है। इसमें हवा भी आसानी से जाती है जिससे पैर सूखे बने रहते हैं और यह सूख भी जल्दी जाते हैं।

प्रस्तुति - अनुभूति निगम
ये भी पढ़ें
Essay on Nag Panchami : नागपंचमी पर पढ़ें हिन्दी में निबंध