शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. how to look stylish Fashion tips in hindi
Written By

Fashion Tips : ग्लैमरस और फैशनेबल लुक पाने के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स

Fashion Tips : ग्लैमरस और फैशनेबल लुक पाने के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स - how to look stylish Fashion tips in hindi
स्टाइलिश दिखने की ख्वाहिश हर एक महिला की होती है। इसके लिए वे लेटेस्ट स्टाइलिश ड्रेसेस के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक भी रहती हैं। लेकिन हम अपने  वार्ड्रोब में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश ड्रेसेस का ढेर तो लगा लेते है, लेकिन इन कलेक्शन से संतुष्ट नहीं हो पाते। वो इसलिए की आप अपने ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करती है। जी हां अगर आप खुद को फैशनेबल और ग्लैमरस लुक देना चाहती है, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं...
 
बेल्ट्स के साथ ड्रेसेस करें ट्राई
नॉर्मल ड्रेस पहनने के बजाय आप इसके पहनने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव कर इसे स्टाइलिश लुक दे सकती है। इसके लिए कैजुअल ड्रेसेस के साथ भी अलग-अलग तरह से बेल्ट को पेयर करके पहन सकती है। आप knotted belts को ट्राई कर सकती है।
 
 
बॉयफ्रेंड जींस देगी स्मार्ट लुक
अगर आप स्मार्ट लुक पाना चाहती है, तो बॉयफ्रेड जींस जरूर ट्राई करें। माना की नाम थोड़ा अजीब है, लेकिन ये जींस पहनने पर आपको एक बेहतरीन लुक देती है। इस जींस को आप एसिमेट्रिकल टॉप के साथ पहन सकती है।
 
 
डेनिम के साथ करें पेयरिंग
अगर आप स्टाइलिश होने के साथ-साथ अपना कंफर्टेबल ड्रेसिंग देखती है, तो डेनिम जैकेट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। इसके लिए आप  आप स्लिट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती या किसी भी अन्य पैटर्न वाली कुर्ती के साथ डेनिम जैकेट पहन सकती हैं। ये आपको कम्फर्टेबल तो रखेगा ही साथ ही स्टाइलिश लुक भी देगा।
 
 
पलाजो पैंट्स से पाएं एलिगेंट लुक
पलाजो पैंट्स आपको स्टाइलिश लुक के साथ एलिगेंट लुक देता है। पलाजो के साथ आप टॉप या इंडियन कुर्ती दोनों की पेयरिंग करके ट्राई कर सकती है। चाहे ऑफिस हो या दोस्तों के साथ कही बाहर घुमने जाना हो पलाजो पैट्स आपको हर जगह आरामदायक और स्टालिश लुक देने में मदद करते है, तो इन्हें एक बार ट्राई जरूर करें।