नवरात्रि में दिखना है खूबसूरत तो पहनें ये गरबा ड्रेस
नवरात्रि के फेस्टिव सीजन में आकर्षक दिखना है तो वही पहनें, जो है चलन में है...। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'लेयर्ड लहंगे' की। यदि आपने गौर किया होगा तो आप पाएंगे कि इस बार टीवी सीरियल्स की एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक शादी-पार्टी जैसे अवसरों के लिए लेयर्ड लहंगा पहन रही हैं। यह पैटर्न आप इस बार नवरात्रि में भी आजमा सकती हैं।
लेयर्ड लहंगा भी कई डिजाइन व लेयर में मिल रहे हैं। आइए, जानते हैं लेयर्ड लहंगे के 3 प्रकार-
1. लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली : इस तरह के चेन्या चोली में घाघरे व लहंगे में दो लेयर होती है। चेन्या चोली का यह पैटर्न इस फेस्टिव सीजन ट्रेंड में है।
2. मल्टी लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली : आप सिंगल लेयर या मल्टीलेयर कोई भी लहंगा अपनी पसंद अनुसार इन नवरात्रि व पूरे फेस्टिव सीजन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे में दो से ज्यादा लेयर होती है, जो बेहद खूबसूरत लगती है। यदि आप दुबली हैं तो इस तरह के लहंगे में आप भरी हुई लगेंगी।
3. एसिमेट्रिक लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली : इस तरह के लहंगे में कई सारी एसिमेट्रिक लेयर होती है, जो बेहद आकर्षक लगती है।