• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By ND

बन जाएँ न्‍यू ईयर पार्टी की शान...

फैशन
ND
यूथ क्राउड इस वक्त न्यू ईयर के वेलकम के एक्‍साइटमेंट में डूबा हुआ है। सभी पार्टी में धमाल के साथ गुड लुकिंग बनने के लिए बेस्ट ड्रेस और बेस्ट मेकअप के लिए भी मेहनत कर रहे हैं। ब्यूटीशियन और ड्रेस डिजाइनर्स के मुताबिक पर्सनालिटी से सूट करता ड्रेस व मेकअप करें तो पार्टी में आम से खास दिख सकते हैं।

वेस्टर्न व लाइट ड्रेसअप
फैशन डिजाइनर विभा दुबे के मुताबिक न्यू ईयर सेलिब्रेशन में हैवी ड्रेसेस के बजाए लाइट ड्रेसेस कैरी करना मुनासिब होगा। इंटरटेनमेंट व एंजायमेंट के माहौल में हैवी एम्ब्रायडरी या वर्क वाली ड्रेसेस पहनने से कंफर्ट महसूस नहीं होता, इसलिए जहाँ तक वेस्टर्न ड्रेसअप या फिर इंडियन ड्रेसेस में कुर्ती व लैगिंग्‍स ट्राय किया जा सकता है।

यदि आप साड़ी वियर कर रही है, तो लाइट शेड्स व प्लेन बार्डर वाली साड़ी वियर करें। ताकि फ्री होकर पार्टी का एंजाय कर सकें। इस दौरान यह ध्यान रखें कि आप जो भी पहने वह आप पर सूट करें और डिसेंट लुक दें। जहाँ तक हो, अधिक एक्सपोज करने वाली ड्रेसेस से बचें।

ब्लैक कलर करें ट्राय
फैशन डिजाइनर परविंदर कौर के मुताबिक विंटर सीजन में ब्लैक कलर फैशन में शुमार है, जिसे गर्ल्स वुमन दोनों कैरी कर सकती है। खासकर नाइट पार्टी हो तो इससे खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। यदि ब्लैक कलर न वियर करना चाहे ब्राइट कलर की ड्रेसेस ट्राय करें। विंटर सीजन में लैदर के लॉन्‍ग कोट व लॉन्‍ग बूट वियर करें, जो ठंड से तो बचाने के साथ ही अच्छा लुक भी देगा।

ND
इनकी खासियत है कि यह सभी तरह की ड्रेस पर फबता है। गोल्डन, सिल्वर, ब्लैक व ब्राउन समेत सभी कलर में यह मार्केट में एवलेबल है। आप जिस कलर की ड्रेस पहन रहे हैं, उसी कलर का कोट व बूट कैरी करें तो लुक उभर कर आएगा। इसके अतिरिक्त हॉइनैक फैशन में शामिल है, जिसे कैरी किया जा सकता है।

हेयर में हो पफ पैटर्न
पार्टी में जाने के लिए गर्ल्स ही नहीं महिलाएँ भी एक्साइटेड है। ब्यूटिशियन अलका भादुड़ी के मुताबिक न्यू ईयर की नाइट पार्टी में गर्ल्स स्ट्रेट व कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पफ बनाकर बालों की सैटिंग कर सकती हैं, पर मेकअप बहुत डार्क न हो। यदि पार्टी में रैट्रो थीम दी गई है तो फेस मेकअप में लाइनर की अहमियत होगी।

पुरानी हीरोइन जिस तरह बाहर निकालकर लाइनर लगाती थी, वैसे ही लाइनर लगा सकते हैं। साथ ही लाइनर को खास व नया लुक देने के लिए ड्रेस से मेल खाते स्टोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं महिलाओं को न्यू ईयर पार्टी में फ्रैंच जूड़ा और पफ जूड़ा ट्राय करना चाहिए। ड्रेस से मैचिंग का लाइनर भी बहुत हैवी मेकअप का लुक देता है।