• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
  6. फैशन : पटियाला सलवार, आई लड़कों को भी रास
Written By WD

फैशन : पटियाला सलवार, आई लड़कों को भी रास

रश्मि मल्होत्रा

फैशन
इन दिनों फैशन और नए ट्रेंड के नाम पर पुराना चलन ही इंप्रोवाइज होकर आ रहा है। फिर चाहे वह 70 के दशक में चलने वाला रेट्रो लुक हो या फिर पंजाब के पटियाला शहर में महाराजाओं द्वारा पहनी जाने वाली पटियाला सलवार। दरअसल पटियाला सलवार का चलन पटियाला शहर से ही शुरू हुआ है।

ND


पुरातन समय में वहां के महाराजाओं को यह सबसे आरामदायक परिधान लगा और उन्होंने इसे पहनना शुरू किया तो यह पटियाला सलवार के नाम से चल पड़ी। राजसी शान-ओ-शौकत की प्रतीक मानी जाने वाली यह सलवार शुरुआत में सिर्फ पुरुषों द्वारा ही पहनी जाती थी, किंतु कालांतर में इसे महिलाओं ने पहनना शुरू किया और फिर यह उनकी ही बनकर रह गई।

अब एक बार फिर लड़कों ने भी पटियाला सलवार पहनना शुरू किया है। इन दिनों पटियाला सलवार लड़के-लड़कियों दोनों द्वारा पहनी जा रही है। पटियाला सलवार को पटियन वाली सलवार के नाम से भी जाना जाता है। आकार और डिजाइन में यह पठानी सलवार के करीब है।

शाहरुख खान और रितिक रोशन ने अपनी फिल्मों में यह पहनी है तो हाल ही में रितेश देशमुख अपनी शादी में नीले रंग के कोट के साथ पटियाला सलवार पहने नजर आए। इन दिनों वेडिंग ड्रेस के रूप में भी इंडो-वेस्टर्न शेरवानी के साथ पटियाला सलवार को पसंद किया जा रहा है।

आप चाहें तो कुर्ते के साथ भी पटियाला सलवार बनवा सकते हैं। लड़कियों को पटियाला सलवार शॉर्ट कुर्ती या किसी टॉप के साथ भी मिक्स और मैच करके पहनना लुभा रहा है। स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए प्रिंटेड पटियाला सलवार के साथ प्लेन कुर्ती काफी पसंद की जा रही है।

पंजाब में लड़कियां पारंपरिक परिधान के रूप में मुख्यतः फुलकारी के काम से सजे दुपट्टे और कमीज के साथ पटियाला सलवार पहनती हैं। फेंसी पटियाला सलवार सूट बनवाने के लिए आप साटिन और सिल्क के कपड़े में पटियाला सलवार बनवा सकती हैं, वहीं केजुअल वियर के तौर पर कॉटन, लिनन या पॉलीस्टर के फैब्रिक में भी पटियाला सलवार अच्छी लगेगी, लेकिन गर्मियों के लिहाज से आप कॉटन की पटियाला सलवार ही बनवाएं, यह काफी आरामदायक रहेगी।

इन दिनों होजियरी फेब्रिक के पटियाला भी मार्केट में छाए हैं, जिन्हें लड़कियां टी-शर्ट के साथ पहनना पसंद कर रही हैं। सलवार में कम घेर पसंद करने वालों के लिए सेमी पटियाला बनवाकर अपना शौक पूरा कर सकते हैं।