बुधवार, 8 अक्टूबर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
Written By WD

छोटे कद की लड़कियों का ड्रेसअप

कम हाइट और पहनावा

फैशन
- मेघा कश्य

ND
ND
छोटे कद की महिलाएँ प्लेन कपड़े ही पहनें चाहें वह सलवार-सूट हो या मिडी-टॉप या फिर साड़ी। यदि आपको प्रिन्टेड कपड़े पहनने का शौक है तो छोटे प्रिन्ट के कपड़े ही पहनें।

अधिकतर शिफान या जॉर्जेट के कपड़ों को चुनें। इससे शरीर सुडौल व लंबा लगता है।

भूलकर भी ऑरगन्डी आदि के वस्त्रों का चुनाव न करें, क्योंकि फूले हुए वस्त्रों में कद और छोटा लगता है। अतः कपड़ा ऐसा चुनें, जो मुलायम और शरीर से लिपटने वाला हो न कि फूलने वाला।

पूरा परिधान एक ही रंग का पहनें। चाहे साड़ी-ब्लाउज पहनें, चाहे सलवार-कमीज या स्कार्ट-टॉप। ध्यान रखें कि दोनों एक ही रंग व शेड के हों। चप्पलें और पर्स का रंग भी मैच करता हुआ हो तो और भी अच्छा।

यदि आप साड़ी नहीं पहनतीं तो फिटिंग वाले सूट या अन्य ड्रेस का चुनाव करें ताकि शरीर सुडौल लगे।

सूट या ब्लाउज का गला अंडाकार या वी शेप में बनवाएँ।

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी, कमीज या कुर्ता न पहनें। मोटी धारियों वाला कपड़ा भी आपके लिए ठीक नहीं है। आप पतली खड़ी धारियों वाली पोशाक पहन सकती हैं।

साड़ी कमर या नाभि के नीचे न बाँधें, ऐसा करने से ऊपर का हिस्सा लंबा दिखेगा और नीचे का भाग छोटा और कुल मिलाकर आप कम हाइट की नजर आएँगी। अतः साड़ी को हमेशा नाभि के थोड़ा ऊपर बाँधें।

बाहर जाते समय हमेशा थोड़ी हील के जूते, चप्पलें या सेंडिल ही पहनें। आजकल ऊँची ऐड़ी के सुविधाजनक व आरामदेह जूते भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

हेयर स्टाइल से भी कद ऊँचा लग सकता है। छोटे कद वाली युवतियों को बैक कॉम्बिंग करके बालों को थोड़ी ऊँचाई देकर केश सज्जा करनी चाहिए। गर्दन पर ढलका जूड़ा न बनाकर टॉप बाँधने से कद लंबा लगता है।