गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. पंजाब विधानसभा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (16:45 IST)

पंजाब विधानसभा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजलि

Punjab Assembly
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हृदयाघात समेत विभिन्न कारणों से कई किसानों की मौत हो गई।
बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटासिंह, पूर्व मंत्री एमएस गिल, मेजर सिंह उबोके, बालमुकुंद शर्मा और सतपाल गोसैन को भी श्रद्धांजलि दी गई। सदन में प्रख्यात पंजाबी गायक सारदूल सिकंदर, भजन गायक नरेंद्र चंचल और स्वतंत्रता सेनानी अजित सिंह, गोहल सिंह तूर और बलवंत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा में दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे लिखें अच्छा रिसर्च पेपर एवं कैसे प्रकाशित कराएं...