• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (11:16 IST)

मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग

Mayawati | मायावती की केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने किसानों व केंद्र सरकार के बीच अब तक हुई वार्ता के बेनतीजा रहने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए।
बसपा नेता से शनिवार को ट्वीट किया कि काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों व केंद्र सरकार के बीच वार्ता कल एक बार फिर से नाकाम रही, जो अतिचिंता की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र से पुनः अनुरोध है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को स्वीकार करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में बड़ा हादसा, ड्राइवर को लगी झपकी, पेड़ में जा घुसी तेज रफ्तार बस