• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
Written By WD

विजय माल्‍या : प्रोफाइल

विजय माल्‍या : प्रोफाइल -
FILE

भारत के मशहूर राजनेता, सहारा फोर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स, मॅक्डोवेल, मोहन बागान और किंगफिशर, ईस्‍ट बंगाल किन स्‍पोर्टमैन के मालिक विजय माल्‍या देश के जाने माने उद्योगपति भी हैं।

उनका जन्‍म 18 दिसंबर 1955 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था। विजय माल्‍या की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के ला मास्‍टीने स्‍कूल से हुई और सेंट जेवियर कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान वे घरेलू बिजनेस में भी हाथ बंटाने लगे।

इसके बाद वे यूएएस के दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्‍वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्‍त की। इसके बाद उनकी शादी रेखा माल्‍या से हुई। आज उनके एक पुत्र सिद्धार्थ माल्‍या और दो पुत्री लीना और तान्‍या माल्‍या हैं।

पिता की मृत्‍यु के बाद विजय माल्‍या यूनाइटेड ब्रेवरीज कंपनी के मालिक बन गए। इसके बाद उन्‍होंने अपनी कंपनी का विस्‍तार करते हुए देश-विदेश में कई कंपनियां स्‍थापित कीं। इनका मुख्‍य बिजनेस ब्रेवरेज अलकोहल इन्‍हीं कंपनियों के साथ मिक्‍स हो गया।

उनकी कंपनी किंगफिशर बियर के पास भारतीय बियर बाजार का 50 फीसदी शेयर है। इसके साथ ही भारत सहित 50 देशों में बियर की शाखाएं हैं, जो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बियर में भारत का नेतृत्‍व कर रहा है। यूबी समूह की प्रमुख यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड ने 114 मिलियन केसेज बेचने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्‍थापित किया है जिसके बाद यह पूरी दुनिया की पहली स्प्रिट्स कंपनी बन गई।

विजय माल्‍या पहली बार 2002 में कर्नाटक विधानसभा से निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में विधानसभा सदस्‍य चुन लिए गए और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार देखा। वे अगस्‍त 2004 में उद्योग समिति के सदस्‍य बन गए। इसके बाद उन्होंने लगातार राज्‍य के कई मंत्रालयों का भी कार्यभार संभाला। अभी वर्तमान में वे कर्नाटक सरकार में केमिकल एंड फर्टिलाइजर कमेटी के सदस्‍य हैं।

कर्नाटक विधानसभा के सदस्‍य रहते हुए विजय माल्‍या ने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस नामक कंपनी स्‍थापित की। वर्तमान में किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं देने के कारण उनकी कंपनी नीलाम हो चुकी है और सरकार ने उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।

विजय माल्‍या को वर्ल्‍ड इकॉनॉमिक्‍स फोरम ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का 'कल का नेता' अवॉर्ड से नवाजा है। 2012 में कई अर्थशास्त्रियों ने उनके उद्योगपति होने पर कई तरह के सवाल उठाए हैं।