41 वर्षीय जनरैल सिंह एक पत्रकार और व्यवसायी हैं। वे दिल्ली के तिहाड़ के रहने वाले हैं। 7 अप्रैल 2009 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर जूता फेंकने के कारण वे सुर्खियों में आ गए थे।
जनरैल ने 12वीं पास करने के बाद वाईएमसीए दिल्ली से जर्नलिज्म का कोर्स किया है और अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 1995 में 'संध्या टाइम्स' में प्रशिक्षणार्थी के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने 'अमर उजाला' में बतौर पत्रकार काम किया।
1999 में वे 'दैनिक जागरण' में शामिल हो गए और 2009 तक इसी समूह के लिए कार्य किया, लेकिन गृहमंत्री पर जूता फेंकने की घटना के बाद उन्हें जागरण समूह से पृथक होना पड़ा। वर्तमान में जनरैल अपनी स्वयं की वॉटर प्यूरिफायर कंपनी का संचालन कर रहे हैं।
इसके साथ वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन में जनरैल शामिल थे। जनरैल 2014 लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस के महाबल मिश्रा कर रहे हैं।