• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
Written By WD
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2013 (18:21 IST)

जाफर अली नकवी : प्रोफाइल

जाफर अली नकवी : प्रोफाइल -
FILE
भारतीय लोकसभा सदस्‍य और कांग्रेस के कार्यकर्ता जाफर अली नकवी का जन्‍म उत्‍तरप्रदेश के लखीमपुर में 30 अप्रैल 1948 में हुआ। जाफर अली की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से हुई। उन्‍होंने अपना आर्ट तथा लॉ विषय से लखनऊ विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक पूरी किया। इसके बाद उन्‍होंने शहनाज नकवी से शादी कर ली और इनके 2 बच्‍चे हैं।

जाफर अली ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत काफी देर से की। 1980 में इन्होंने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर लखीमपुर खीरी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद जाफर अली उत्‍तरप्रदेश विधानमंडल दल, कांग्रेस के सचिव बन गए। इसी दौरान ये राज्‍य सरकार में मंत्री बने।

इसके बाद जाफर अली लगातार दूसरी और तीसरी बार भी चुनाव जीत गए। 1984 में ये हज कमेटी के चैयरमैन बने। 1990 में उत्‍तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बन गए और 1996 में नेशनल मॉयनोरिटी कमेटी के सदस्‍य बने।

वर्ष 2000 में दिल्‍ली मॉयनोरिटी कमेटी तथा 2004 में स्‍टैंडिंग कमेटी ऑन मॉयनोरिटी एजुकेशन के चेयरमैन बने। वर्ष 2009 में जाफर अली 15वीं लोकसभा के लिए चुन लिए गए जिसके बाद उन्‍हें बाहरी मामले की कमेटी के सदस्‍य बनाया गया।