शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. कमाल धमाल मालामाल की कहानी
Written By समय ताम्रकर

कमाल धमाल मालामाल की कहानी

कमाल धमाल मालामाल
निर्माता : परसेप्ट पिक्चर कंपनी
निर्देशक : प्रियदर्शन
संगीत : साजिद-वाजिद
कलाकार : ओम पुरी, श्रेयस तलपदे, परेश रावल, मधुरिमा बैनर्जी, राजपाल यादव, ओम पुरी, नीरज वोरा
रिलीज डेट : 28 सितम्बर 2012

PR

कमाल धमाल मालामाल मलयालम फिल्म 'मेरीक्कून्डोरू कुंजाडू' का हिंदी रीमेक और 2006 में प्रदर्शित हिट फिल्म 'मालामाल वीकली' का सीक्वल है।


PR

जॉनी बेलिंडा (श्रेयस तलपदे) गांव में रहने वाले हर व्यक्ति से डरता है। वह अपने किसान पिता ओम पुरी का इकलौता बेटा है। अपने पिता के पैसों से वह हर सप्ताह लॉटरी के टिकट खरीदता है।


PR

मारिया (मधुरिमा) को वह चाहता है जो गांव के सबसे बड़े दादा (परेश रावल) की बेटी है। मारिया और जॉनी के पिता एक-दूसरे के दुश्मन हैं। मारिया के पिता सारी कोशिश करते हैं ताकि उनकी बेटी जॉनी से दूर रहे।


PR

जॉनी की इस मुश्किल को हल करता है एक रहस्यमय आदमी (नाना पाटेकर)। वह मारिया और जॉनी के पिता के बीच की कड़वाहट भी दूर करता है।