हेट स्टोरी की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : बीजीवी फिल्म्स निर्माता : विक्रम भट्टनिर्देशक : विवेक अग्निहोत्रीसंगीत : हर्षित सक्सेनाकलाकार : गुलशन देवैया, पाउली दाम, निखिल द्विवेदी, मोहन कपूररिलीज डेट : 20 अप्रैल 2012 हेट स्टोरी उस समय सुर्खियों में आई जब फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ। इसमें एक महिला बैकलेस नजर आ रही थीं। चर्चाएं चल पड़ी कि यह कौन है? बाद में पता चला कि यह बंगाली अभिनेत्री पाउली डाम है जिन्होंने बंगाली फिल्म ‘कालबेला’ में अभिनय कर शोहरत बटोरी है।
(शेष कहानी पढ़ने के लिए अगले पन्ने पर क्लिक करें)