मजेदार चुटकुला : महंगी पड़ी देहाती को अंग्रेजी
एक देहाती को अंग्रेजी बोलने का बड़ा शौक था, लेकिन उसे सिर्फ तीन शब्द ही आते थे। येस, नो और थैंक्यू। एक दिन वह एक बाग में बैठा था। उसकी बगल में बैठे जाट की चाबी गुम हो गई। उसने देहाती से पूछा - क्यों जी, तुमने मेरी चाबी ली है। उसने जवाब दिया- यस।जाट ने कहा- दे दो। देहाती ने जवाब दिया- नो नो।इस पर जाट को बेहद गुस्सा आया। उसने जोर से एक थप्पड़ देहाती को मारा तो देहाती ने बड़े इतमीनान से कहा- थैंक यू।