गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Shattila Ekadashi Date n Muhurat 2024
Written By WD Feature Desk

कब है षटतिला एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

कब है षटतिला एकादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त - Shattila Ekadashi Date n Muhurat 2024
Shattila Ekadashi 2024 
 
HIGHLIGHTS
 
* माघ कृष्ण ग्यारस पर षटतिला एकादशी मनाई जाती है।
* षटतिला एकादशी व्रत सभी पापों का नाश करता है। 
* इस दिन तिल के तेल की मालिश तथा तिल का उबटन लगाकर स्नान करने का महत्व है। 

Shattila Ekadashi 2024: वर्ष 2024 में षटतिला एकादशी व्रत, 6 फरवरी, दिन मंगलवार को रखा जाएगा। यह एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की ग्यारस के दिन मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार माघ मास की षटतिला एकादशी व्रत में तिल के उपयोग का बहुत अधिक महत्व माना गया है। अत: इस दिन एकादशी के शुभ मुहूर्त समय में आप तिल का उपयोग करके तथा श्रीविष्‍णु जी तथा देवी लक्ष्मी जी का पूजन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
 
आइए यहां जानते हैं षटतिला एकादशी पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में- 
 
मंगलवार, 6 फरवरी 2024 षटतिला एकादशी के शुभ मुहूर्त- 
 
षटतिला एकादशी तिथि का प्रारंभ- 5 फरवरी 2024 को 08.54 ए एम से शुरू, 
एकादशी तिथि का समापन- 6 फरवरी 2024 को 07.37 ए एम पर।
 
षटतिला एकादशी पारण का समय- 
एकादशी पारण समय- 7 फरवरी को 05.29 ए एम से 05.32 ए एम तक।
पारण तिथि पर द्वादशी का समापन समय- 05.32 ए एम पर। 
 
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 03.57 ए एम से 04.43 ए एम
प्रातः सन्ध्या04.20 ए एम से 05.29 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.18 ए एम से 12.08 पी एम
विजय मुहूर्त- 01.48 पी एम से 02.38 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05.56 पी एम से 06.19 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05.57 पी एम से 07.06 पी एम
अमृत काल-03.51 पी एम से 05.23 पी एम
निशिता मुहूर्त- 11.20 पी एम से 7 फरवरी 12.06 ए एम तक। 
 
6 फरवरी 2024, मंगलवार : दिन का चौघड़िया
 
चर- 08.36 ए एम से 10.09 ए एम
लाभ- 10.09 ए एम से 11.43 ए एम
अमृत- 11.43 ए एम से 01.16 पी एम
शुभ- 02.50 पी एम से 04.24 पी एम
 
रात का चौघड़िया
 
लाभ- 07.24 पी एम से 08.50 पी एम
शुभ- 10.17 पी एम से 11.43 पी एम
अमृत- 11.43 पी एम से 7 फरवरी को 01.10 ए एम तक।
चर- 01.10 ए एम से 7 फरवरी को 02.36 ए एम तक।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।