• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. डूज़ एंड डोंट्स
  6. ऑफिस का पहला दिन और आप
Written By WD

ऑफिस का पहला दिन और आप

क्या करें-क्या ना करें

ऑफिस का पहला दिन
स्वप्ना कुमार
ND
ऑफिस के पहले दिन के लिए हर इंसान के मन में उत्साह, उमंग के साथ-साथ एक आशंका भी रहती है। खुशी और चिंता के भावों का यह संगम बड़ा ही अनोखा और आनं‍ददायक होता है। एक तरफ तो व्यक्ति इस बात से रिलेक्स फील करता है कि जॉब के लिए उसका इंतजार, उसका भटकना खत्म हुआ, वहीं दूसरी ओर वह अपने ऑफिस के पहले दिन के लिए थोड़ा सा चिंतित भी हो जाता है।

उसके मन में अक्सर कई सवालों के द्वंद युद्ध चलते रहते हैं जैसे पहला दिन कैसा होगा, ऑफिस का वातावरण कैसा होगा, वहां लोग कैसे होंगे विशेषकर बॉस आदि। अगर आपके मन में भी इस तरह के विचार हैं तो यह आम बात है। आइए नीचे लिखी कुछ बातों को अपनाएं और हो जाएं चिंता मुक्त।

ND
ऑफिस के पहले दिन को सरल और सहज बनाने के लिए निम्नलिखित बातों को फॉलो करें:-

1 पहले दिन समय से थोड़ा जल्दी ऑफिस पहुंचें और ऑफिस को विजिट करें ताकि आप उस वातावरण से फेमिलीयर हो सकें।

2 अपने कलीग्स या अपने बॉस से बात करते समय आई कॉन्टेक्ट को अवॉइड न करें।

3 किसी भी बात को कहने में संकोच न करें और न ही डरे-सहमे रहें। अगर आपको कोई परेशानी है तो खुलकर उसे बताएं।

4 अगर आपको इंट्रो देने के लिए कहा जाए तो संक्षिप्त में अपना इंट्रो दें और हमेशा सही बात ही बताएं।

5 कलीग्स या अपने बॉस से अपने कंवर्सेशन को प्रोफेशनल ही रखें इसे पर्सनल न बनाएं।

ND
6 अगर आप बातूनी मिजाज के हैं तो शुरुआत में इस मिजाज पर काबू रखें।

7 पहले दिन से ही अपने काम के प्रति ईमानदार रहें और अपने सीनियर्स का गाइडलाइन लें।

8 अगर आपका कोई कलीग या बॉस आपको लंच पर इनवाइट करें तो उसे एक्सेप्ट करें। और ऐसी डिश ऑर्डर करें जिसे साफ-सुथरे तरीके और आसानी से खाया जा सके।

9 अगर आपकी जल्द भड़क जाने की प्रवृत्ति है तो अपने गुस्से को घर पर ही छोड़ कर आएं। अपने स्वभाव को विनम्र रखें। अगर आपको किसी की बात का बुरा लगता है तो सहज भाव में उन्हें समझाएं।

10 हमेशा सकारात्मक सोच रखें। क्या होगा, कैसा होगा यह सोचने की जगह सोचें कि जो होगा सब अच्छा होगा।

बताए गए इन डूज एंड डोन्ट्स से आप ऑफिस के पहले दिन को केवल अच्छा ही नहीं बल्कि यादगार भी बना सकते हैं।