दिलीप कुमार की हिट फिल्में
* गोल्डन जुबली हिट : जुगनू, मेला, अंदाज, आन, दीदार, आजाद, मुगल-ए-आजम, कोहिनूर, गंगा-जमना, राम और श्याम, गोपी, क्रांति, विधाता, कर्मा और सौदागर।* सिल्वर जुबली हिट : शहीद, नदिया के पार, आरजू, जोगन, अनोखा प्यार, शबनम, तराना, बाबुल, दाग, उड़न खटोला, इंसानियत, देवदास, मधुमती, यहूदी, पैगाम, लीडर, आदमी, संघर्ष।* विनोदी भूमिका : शबनम, आजाद, कोहिनूर, लीडर, राम और श्याम, गोपी।* दबंग भूमिका : आन, आजाद, कोहिनूर, क्रांति।* नकारात्मक भूमिका : फुटपाथ, अमर।* अधबनी फिल्में : काला आदमी, जानवर, खरा-खोटा, चाणक्य-चंद्रगुप्त, आखिरी मुगल।* अभिनय से इनकार : बैजू बावरा, प्यासा, कागज के फूल, संगम, दिल दौलत और दुनिया, नया दिन नई रात, जबरदस्त, लॉरेंस ऑफ अरेबिया, द बैंक मैनेजर। फिल्म फेयर अवॉर्ड : एक कीर्तिमानफिल्म फेयर पुरस्कारों की शुरुआत 1953 में हुई और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला पुरस्कार दिलीप कुमार की झोली में गिरा। फिल्म थी दाग, जिसमें दिलीप कुमार ने बेवड़े की भूमिका की थी। इसके बाद जिन सात फिल्मों के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला, उनके नाम आजाद (1955), देवदास (1956), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), लीडर (1964), राम और श्याम (1967), शक्ति (1982)। 8 मर्तबा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने वाले दिलीप कुमार एकमात्र अभिनेता हैं।