सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi Violence affected area is how far from Parliament
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (16:40 IST)

संसद से कितनी दूर हैं दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्र...

संसद से कितनी दूर हैं दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्र... - Delhi Violence affected area is how far from Parliament
दिल्ली झुलस रहा है। दिल्ली में ही लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद भी है। यहां बने नियम-कायदों से ही देश संचालित होता है। चाहे कानून व्यवस्था का मामला हो या फिर समाज के हित में जारी की जानी विभिन्न योजनाएं हों। 
 
एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की संसद से दूरी 14 से 22 किलोमीटर के लगभग है। करावल नगर संसद से करीब 22.4 किलोमीटर दूर है, जबकि खजूरी खास, चांदबाग, मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गोकुलपुरी, भजनपुरा आदि इलाके संसद से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी हैं। 
 
लोगों को आश्चर्य सरकार के 'नाक' के नीचे यह सब कुछ होता रहा, लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ खास नहीं कर पाया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
शीना बोरा हत्‍याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी का बड़ा खुलासा, कोर्ट में किया यह दावा...