मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. दिल्ली हिंसा
  4. Delhi Police issues helpline numbers for details of violence victims
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (15:04 IST)

DelhiRiots2020 : घायलों का पता लगाने के लिए जारी हुए Helpline Number

DelhiRiots2020 : घायलों का पता लगाने के लिए जारी हुए Helpline Number - Delhi Police issues helpline numbers for details of violence victims
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 5 अस्पतालों में संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
 
दिल्ली पुलिस ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल के लिए एसआई गजेंद्र सिंह 9818120026, लोकनायक जयप्रकाश और मौलाना आज़ाद अस्पताल के लिए एएसआई योगेंद्र सिंह 7982756328, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए एस. देवेंद्र सिंह 9818313342 और अल हिंद अस्पताल के लिए एएसआई नरेंद्र राणा 9868738042 के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ फैली हिंसा में अब तक पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल समेत 20 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक घायल हैं।