• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

विश्वास-झा में तकरार, दर्ज करवाई एफआईआर

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

विश्वास-झा में तकरार, दर्ज करवाई एफआईआर -
FILE
मीडिया सरकार के सीईओ अनुरंजन झा ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जबकि कुमार विश्वास ने भी उसी थाने में अनुरंजन झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार अनुरंजन झा ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है और कुमार विश्वास ने भी जानमाल को खतरा बताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने कुछ उम्मीदवारों को कथित तौर पर गलत तरीके से धन लेने की बात कबूलते हुए दिखाने वाले वीडियो में छेड़छाड़ का दावा करते हुए इसे प्रसारित करने वाले पोर्टल ‘मीडिया सरकार’ के कर्ताधर्ता के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज की है।

आप ने आरोपियों के तौर पर अनुरंजन झा के साथ एक निजी समाचार चैनल के दो अधिकारियों के भी नाम लिए हैं और कहा है कि उन्होंने तथ्यों का सत्यापन किए बगैर ही कथित स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर लगातार खबरें जारी की।