• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा

दिल्ली चुनाव : केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर युद्ध

दिल्ली चुनाव : केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर युद्ध -
FILE
नई दिल्ली। 'आप' समन्वयक अरविंद केजरीवाल को उस समय मुश्किलों को सामना करना पड़ा जब आम आदमी पार्टी को समर्थन देने वाले एक गैर सरकारी संगठन एनजीओ ने उनके खिलाफ ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर लगाकर अभियान छेड़ा और सवाल किया कि पार्टी ने दिल्ली चुनावों में आटो चालकों को टिकट क्यों नहीं दी।

एनजीओ के सचिव राकेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में आप के टिकट नहीं मिलने से ऑटो चालक नाखुश हैं।

ऑटो चालकों ने अब पोस्टर लगाए हैं जिनमें लिखा है कि केजरीवाल ने शुरूआत में कालकाजी से ऑटो चालक भाग सिंह को टिकट दिया लेकिन बाद में वापस ले लिया। क्यों? भाग सिंह कालकाजी सीट से उम्मीदवार थे लेकिन आप का कहना है कि उन्होंने कुछ निजी कारणों से उम्मीदवारी वापस ले ली। (भाषा)