गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2013 (23:03 IST)

अवसर मिलने पर बदल दूंगा शाहदरा का नक्शा

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

अवसर मिलने पर बदल दूंगा शाहदरा का नक्शा -
FILE
शाहदरा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार जतिन्द्र सिंह शंटी ने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए बदलने के लिए लोगों का सहयोग मांगा ताकि लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और मंहगाई से मुक्त शासन मिल सकें। इस दौरान शंटी ने यह दावा किया कि उनके द्वारा किए जा रहे रोड शो और नुक्कड़ बैठकों में उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह लोगों के इस भरोसे पर पूरा उतरने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

शंटी ने कहा कि शाहदरा क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पेयजल की बहुत बड़ी कमी है इसके अतिरिक्त यहां सीवरेज सिस्टम खुला है, जिस कारण सीवरेज का पानी पेयजल में मिल रहा है। सड़कों की खस्ता हालत है। आम प्रयोग की वस्तुओं के अतिरिक्त महंगे मूल्य की बिजली, पानी और सिलेण्डरों ने लोगों की कमर तोड़ दी है।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार आने पर लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ मंहगाई को भी आगामी 30 दिनो में काबू किया जाएगा।

केन्द्र और दिल्ली की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार चाहे दिल्ली विधानसभा को 'करो या मरो' की नीति के तहत जीतने का हर प्रयास कर रही है, परन्तु दूसरी ओर लम्बे समय से दिल्ली की सत्ता से दूर बैठी भाजपा इस बार दिल्ली जीतने के लिए पूरी प्रयत्नशील है।

शिरोमणि अकाली दल की भरपूर हिमायत एवं पार्टी प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल की योजनाबंदी तहत पंजाब की अकाली लीडरशिप के मोर्चे संभालने से चुनाव समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं। गत समय दिल्ली में कांग्रेस समर्थक सरना को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों में धूल चटाने के बाद अकाली कार्यकर्ताओं की लग्न एवं जोश से इस बार भी चारों क्षेत्रों में अकालियों ने प्रचार मुहिम पूरी गर्मा दी है।

जतिन्द्र सिंह शंटी सहित चारों निगम पार्षद क्षेत्र भाजपा के जीते होने के साथ-साथ अकाली दल की टीम जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां के साथ विधायक मदन मोहन मित्तल, विधायक एस आर क्लेर, विधायक जोगिन्द्र पाल जैन, फेडरेशन प्रधान और शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल पूर्व मंत्री नुसरत अल्ली बग्गेखां सहित अकाली नेताओं ने क्षेत्र के हर कौने तक अपनी पहुंच बनाकर हर घर का दरवाजा खटखटाया है।

दूसरी ओर कांग्रेस की सुस्त चाल और क्षेत्र में थोड़ी सी उपस्थिति उनको पीछे छोड़ रही है। अकाली-भाजपा उम्मीदवार शंटी को सब वर्गों से मिल रहे भरपूर समर्थन से राजनीतिक पण्डित अकाली दल के दिल्ली में खाता खोलने वाले उम्मीदवारों में शामिल कर चुके हैं।