• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2013 (16:23 IST)

बाहरी क्या काम करेंगे बदरपुर में: रामसिंह नेताजी

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

बाहरी क्या काम करेंगे बदरपुर में: रामसिंह नेताजी -
FILE
बदरपुर के बीएसपी विधायक लेकिन अब कांग्रेस में शामिल हो चुके रामसिंह नेताजी ने जनसभा कर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान रामसिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए जमकर हमला बोला।

कांग्रेस प्रत्याशी रामसिंह ने बदरपुर चौक पर जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान रामसिंह ने रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों की भी समस्याएँ सुनी। जनसभा में रामसिंह ने कहा कि उनकी समस्याओं को स्थानीय व्यक्ति ही सुलझा सकता है, कोई बाहरी नहीं। मैं आप लोगों के बीच से ही निकला हूं, इसलिए हमेशा आपलोगों के बीच ही रहता हूं।

रामसिंह नेताजी ने कहा कि मुझसे पहले रामवीर सिंह विधूड़ी पांच साल तक एमएलए रहे, लेकिन वह आप लोगों से कितनी बार मिले? रामसिंह ने कहा कि विधूड़ी किसी गरीब आदमी से मिलते तक नहीं, तो उनकी समस्याएँ क्या सुनेंगे।
इस सभा के दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व पार्षद हेमचन्द्र गोयल व अन्य प्रमुख थे।