नाराज है विजय गोयल!
श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से
नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा में उठी बगावत की चिंगारी ने एक बार फिर हवा पकड़ ली है। आलम यह है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल इन दिनों सार्वजनिक मंचों व कार्यक्रमों में अपनी नाराजगी का स्पष्ट संकेत दे रहे हैं।भाजपा में दुबारा बगावत संभवतः शुक्रवार से हुई जब हर्षवर्धन की गैरमौजूदगी में ही विजय गोयल ने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय घोषणा-पत्र मीडिया के सामने प्रस्तुत किया था। सू़त्रों के अनुसार हर्षवर्धन नहीं चाहते हैं कि प्रत्येक विधानसभा का अलग-अलग घोषणा-पत्र जारी हो लेकिन विजय गोयल ने जबरन मॉडल टाउन का घोषणा-पत्र मीडिया के सामने रखा दिया। सू़त्रों के अनुसार हर्षवर्धन ने इसको लेकर विजय गोयल से कुछ कहा तो नहीं परंतु मीडिया के सामने घोषणा-पत्र को हाथ में न पकड़कर सामने अपनी नाराजगी का संकेत दिया था। सूत्रों के अनुसार विजय गोयल की नाराजगी उसके बाद ही बढ़ी। समझा जाता है कि शुक्रवार को कार्यक्रम के पूरा होने से पहले ही मंच छोड़कर चले जाना विजय गोयल का नाराजगी का संकेत था। सूत्रों के अनुसार शनिवार को आयोजित मोदी की रैली वाले मंच में लगे बैनर से गोयल की फोटो नदारद थी, वो बात भी विजय गोयल पचा नहीं पाए है और रविवार को भाजपा कार्यालय में आयाजित कार्यक्रम में न आकर उन्होंने स्पष्ट नाराजगी के संकेत दिए हैं।