• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD

क्षेत्र के विधायक ने सिर्फ जनता को गुमराह किया: दुष्यंत

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

क्षेत्र के विधायक ने सिर्फ जनता को गुमराह किया: दुष्यंत -
FILE
नई दिल्ली। कोंडली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दुष्यंत गौतम ने कोंडली के कांग्रेस विधायक अंबरीश गौतम पर आरोप लगाते हुए उन्हें खुली बहस की चेतावनी दी है। दुष्यंत गौतम ने अंबरीश गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल तक विधायक ने किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया है और सिर्फ क्षेत्र की जनता को गुमराह किया है।

दुष्यंत गौतम ने विधायक अंबरीश गौतम पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक की अपेक्षा के चलते कोंडली में अब तक किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है। गौतम ने आरोप लगाया कि क्षे़त्र में नए स्कूल, अस्पताल नहीं खोले गए, उसकी जगह शराब की दुकानें खुलती रहीं।
गौतम ने अंबरीश गौतम पर यह भी आरोप लगाया कि उनकी उदासीनता के चलते क्षेत्र को ब्यूरोक्रेट्स ने तवज्जों नहीं दी जा रही जिसके चलते कोंडली के लिए कभी योजना ही नहीं बनीं।

गौतम ने कहा कि कोंडली विधानसभा चारों ओर से एनसीआर से घिरी है और इन चारों ओर या तो मेट्रो है या तो उसकी मंजूरी मिल गई हैं परन्तु विधायक ने एक बार भी क्षेत्र की इस समस्या के लिए सरकार पर दबाब नहीं बनाया जो क्षेत्र के प्रति इनकी उदासीनता को अपनाता है।