मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2024
  4. NIA arrested 210 accused in 2024
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (23:10 IST)

NIA ने 210 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत

NIA ने 210 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत - NIA arrested 210 accused in 2024
NIA News:  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मंगलवार को कहा कि उसने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसने 2024 में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत दोष सिद्धि दर सुनिश्चित की। आतंकवादरोधी जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एनआईए ने वर्ष के दौरान कम से कम 27 फरार अपराधियों को पकड़ा। कई हाई-प्रोफाइल मामलों की सफल जांच और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से निपटने पर अधिक जोर देकर संघीय जांच एजेंसी ने इस साल कई मुकाम हासिल किए।ALSO READ: NIA ने कसा जैश-ए-मोहम्मद पर शिकंजा, 8 राज्यों में 19 ठिकानों पर की छापेमारी
 
बयान में कहा गया है कि 2024 में एनआईए द्वारा दर्ज 80 मामलों में अपराधों की प्रमुख श्रेणियों में कुल 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बयान में कहा गया है कि 2024 में एनआईए ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 68 आरोपियों को दोषी ठहरया जाना सुनिश्चित किया (25 मामलों में) और 408 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया।ALSO READ: RSS नेता हत्याकांड : 17 आरोपियों को जमानत के खिलाफ होगी जांच, Supreme Court ने स्‍वीकारी NIA की याचिका
 
विभिन्न आतंकवादी, गैंगस्टर और अन्य आपराधिक गिरोह को खत्म करने के एजेंसी के निरंतर प्रयासों के तहत वर्ष के दौरान 19.57 करोड़ रुपए की कुल 137 संपत्तियां/ परिसंपत्तियां कुर्क की गईं।
 
बयान में कहा गया कि आईएसआईएस से जुड़े 11 जिहादियों, जम्मू-कश्मीर के 5 जिहादियों और 24 अन्य जिहादियों की गिरफ्तारी की गई। इसमें कहा गया कि वर्ष के दौरान एनआईए ने कुल 27 फरार अपराधियों को पकड़ा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta