• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. Delhi Election Commission orders fir against BJP leader Parvesh Verma
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (18:36 IST)

प्रवेश वर्मा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रवेश वर्मा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला - Delhi Election Commission orders fir against BJP leader Parvesh Verma
नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईसी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। प्रवेश वर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। प्रवेश वर्मा ने नामांकन के दौरान जूते बांटे। 
 
क्या था पूरा मामला : नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नामांकन किया। पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ यात्रा निकाली और समर्थकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने और पदयात्रा निकालने से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को जूते पहनाए। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भी उन पर वोटर्स को लालच देने का आरोप लगाया था।