बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Hanuman Chalisa helped AAP win Delhi polls
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (21:28 IST)

हनुमान चालीसा पढ़ने के कारण AAP को दिल्ली में मिली प्रचंड जीत

Arvind Kejriwal
जम्मू। जम्मू- कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने मंगलवार को कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली।
 
रैना ने कहा कि केजरीवाल हनुमानजी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वे नहीं जीतते।’दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) का भी वोट प्रतिशत बढ़ा है।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहली बार हनुमानजी को याद किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें पवनपुत्र का आशीर्वाद मिला।
 
‘जय श्री राम’ के उद्घोष के बावजूद भाजपा को क्यों आशीर्वाद नहीं मिला? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी को संसदीय चुनाव में शानदार बहुमत मिला था क्योंकि पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने लगातार ‘जय श्रीराम’का उद्घोष किया था।  (Photo courtesy: Twitter)