सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Shanibhushan on Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (07:58 IST)

शांतिभूषण बोले, केजरीवाल को हटाओ...

शांतिभूषण बोले, केजरीवाल को हटाओ... - Shanibhushan on Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली में गर्माते चुनावी माहौल के बीच अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने केजरीवाल को पार्टी प्रमुख के पद से हटाने की मांग की। 
 
पिछले कुछ महीनों से केजरीवाल के आलोचक रहे भूषण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में बेदी का योगदान महत्वपूर्ण था। साथ ही उन्होंने बेदी के आरएसएस की प्रशंसा करने वाले बयान का भी समर्थन किया।
 
भूषण ने कहा, 'भाजपा से किरण बेदी का जुड़ना भाजपा का एक मास्टरस्ट्रोक है। मुझे लगता है कि पार्टी में उनको लाना तथा मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाना एक मास्टरस्ट्रोक है क्योंकि अन्ना आंदोलन में बेदी, केजरीवाल और प्रशांत भूषण के साथ थीं और भ्रष्टाचार खत्म करने के आंदोलन में उनका योगदान प्रभावशाली था।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या आप प्रमुख के पद से केजरीवाल को हटाया जाना चाहिए तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘हां’ में जवाब दिया।
 
शांतिभूषण ने कहा कि केजरीवाल अपने रास्ते से हट गए हैं। उन्होंने ‘स्वराज’ के सिद्धांत को भी त्याग दिया है। केजरीवाल को हटाने पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद फैसला करेगी।
 
भूषण के बयान पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर केजरीवाल ने कहा, 'हमारे यहां पार्टी के भीतर आंतरिक लोकपाल है जिसने हाल में दो उम्मीदवारों को बदलने का फैसला किया। उनकी टिप्पणी से साबित होता है कि पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र है।'
 
भूषण के पुत्र और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रशांत भूषण ने हालांकि बेदी का उनके पिता ने जो मूल्यांकन किया है, उससे असहमति जताई। भूषण की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर किरण बेदी ने भूषण का शुक्रिया अदा किया और आगे कुछ कहने से मना कर दिया। (भाषा)