सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Nupur shamra hindi profile
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जनवरी 2015 (12:52 IST)

नूपुर शर्मा : प्रोफाइल

नूपुर शर्मा : प्रोफाइल - Nupur shamra hindi profile
नूपुर शर्मा 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनकी टक्टर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से है। केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनावों में इसी सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को हराया था। नूपुर शर्मा का यह पहला विधानसभा चुनाव है।

युवा चेहरा और महिला होने से केजरीवाल के लिए इस बार भी राह आसान नहीं होगी। पेशे से वकील नूपुर के मुताबिक उनके पास 7 सालों का राजनीतिक अनुभव है, वहीं केजरीवाल ने तो 2012 में अपनी पार्टी लांच की थी। 30 साल की नूपुर 2008 में डूसू से चुनाव लड़ीं और एबीपीवी का परचम चुनाव में लहराया।

बीजेपी के यूथ विंग से जुड़े रहने वाली नूपुर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। राजनीति में बढ़ती सक्रियता के बीच 2009 में नूपुर को भारतीय जनता की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया। नूपुर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक किया है। अपनी तेजतर्रार छवि, बोलने के अंदाज और भाषा के कारण नूपुर जल्द ही बड़े नेताओं की नजर में आ गईं।