सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Jagdish Mukhi hindi profile
Written By

जगदीश मुखी : प्रोफाइल

जगदीश मुखी : प्रोफाइल - Jagdish Mukhi hindi profile
चुनाव सरगर्मियों में जगदीश मुखी के भाजपा मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा थी। आम आदमी पार्टी ने तो इन चुनावों को केजरीवाल बनाम जगदीश मुखी घोषित कर दिया था। मुखी पांच बार विधायक रह चुके हैं।

2013 के विधानसभा चुनावों में जगदीश मुखी सिर्फ 3000 वोटों से जनकपुरी की सीट से जीत पाए थे। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश ऋषि से उन्हें कड़ी टक्कर मिली थी।

2015 के चुनावों में अगर मुखी फिर जनकपुरी सीट से उम्मीदवार बनते हैं तो 73 साल के मुखी को अपने ही दामाद सुरेश कुमार से मुकाबला करना होगा। सुरेश कुमार दो साल पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। दो साल पहले जब उन्हें भाजपा से पार्षद का टिकट नहीं मिला तो वे नाराज होकर कांग्रेस में चले गए। एमकॉम और पीएचडी कर चुके मुखी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ा भी चुके हैं।