सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Delhi election 2015
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जनवरी 2015 (17:00 IST)

आप ने 2 करोड़ रुपए में टिकट बेचा

आप ने 2 करोड़ रुपए में टिकट बेचा - Delhi election 2015
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता गोवर्धनसिंह ने आरोप लगाया है कि आप ने 2 करोड़ रुपए में टिकट बेचा है। उल्लेखनीय है कि आप ने गोवर्धन को महरौली से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर नरेश यादव को मैदान में उतार दिया।

टिकट कटने से नाराज गोवर्धन ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने दो करोड़ रुपए में टिकट बेचा है। उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने चुनाव के बाद उन्हें चेयरमैन पद देने का वादा भी किया था।

गोवर्धन ने कहा कि मैं तो चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता था, लेकिन मुझे केजरीवाल ने यह कहते हुए चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया दिल्ली और इसके आसपास के 350 जाट गांवों में मैं पार्टी का चेहरा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट देकर फिर वापस लेना पूरे जाट समुदाय का अपमान है।