सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Delhi election
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 जनवरी 2015 (14:24 IST)

किरण बेदी और केजरीवाल ने भरा नामांकन

किरण बेदी और केजरीवाल ने भरा नामांकन - Delhi election
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने के आखरी दिन बुधवार को भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता अजय माकन समेत कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया।
 
किरण बेदी ने रोड शो के बाद कृष्णानगर से नामांकन दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, विजय गोयल, महेश गिरी समेत कई दिग्गज थे।
 
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने भी आज नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया तो कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी अपना पर्चा भरा।
 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मंगलवार तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के 362 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके थे।
 
नामांकन दाखिल करने वाले 362 उम्मीदवारों में कांग्रेस के 59, भाजपा के सात तथा आप के 60 उम्मीदवार शामिल हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। दिल्ली में सात फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि परिणाम 10 फरवरी को आएंगे।