सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Delhi election
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 14 जनवरी 2015 (10:06 IST)

दिल्ली चुनाव : नामांकन प्रक्रिया आज से

दिल्ली चुनाव : नामांकन प्रक्रिया आज से - Delhi election
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा। सात फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न दलों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय प्रत्याशी बुधवार से अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं।
 
चुनाव तिथियों की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आयोग ने मंगलवार से राजधानी के सभी नौ जिलों में राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए गैर कानूनी होर्डिंग एव बैनरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
 
दिल्ली संपत्ति विरूपण निरोधक कानून 2007 के तहत दक्षिण जिले में 603 होर्डिंग एवं 55 बैनर तथा उत्तरी दिल्ली से 1063 बोर्ड, पोस्टर एवं बैनर हटाए गए।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी (उत्तर) मधु तेवतिया ने एक बयान में बताया कि वीडिया अवलोकन दलों, उड़न दस्तों, अचल निगरानी दलों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए तैनात कर दिया गया है।
 
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि उम्मीदवार 24 जनवरी तक अपने पर्चे वापस ले सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 10 फरवरी को करवाई जाएगी। (भाषा)